Search
Close this search box.

किशनगंज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

“बायो-मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन, पर्यावरण के लिए वरदान”

किशनगंज/ संवाददाता

भोपाल गैस त्रासदी के शहीदों की स्मृति में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर आज सदर अस्पताल प्रांगण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने की और संचालन गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण प्रदूषण से जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान के प्रति आम जनता को जागरूक करना था।

“स्वच्छता और प्रबंधन से बनेगा प्रदूषण मुक्त समाज”

जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा, “प्रदूषण नियंत्रण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायो-मेडिकल वेस्ट) का उचित प्रबंधन पर्यावरण को स्वच्छ रखने और समाज को स्वस्थ बनाने का मूलमंत्र है।” उन्होंने इस वर्ष की थीम “स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन” पर जोर देते हुए कहा कि यह समाज को प्रदूषण के खिलाफ एकजुट होने और जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा देती है।

“संक्रमण रोकने के लिए कचरे का सही प्रबंधन अनिवार्य”

सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में बायो-मेडिकल वेस्ट के लिए कलेक्शन सेंटर स्थापित किए गए हैं। “सटीक सेग्रिगेशन और कचरे के सही निस्तारण से संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है,” उन्होंने कहा। उन्होंने अस्पतालों में लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में उत्पन्न कचरे के प्रबंधन की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और लोगों को इसमें सहयोग करने का आग्रह किया।
“हर नागरिक का योगदान आवश्यक”

गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए हमें व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि ठोस, तरल, जैव चिकित्सा और इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सही प्रबंधन प्रदूषण नियंत्रण में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, “हम सबको मिलकर स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होना चाहिए।

भोपाल गैस त्रासदी: मानवता के लिए चेतावनी

कार्यक्रम में भोपाल गैस त्रासदी के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह त्रासदी हमें यह सिखाती है कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को प्राथमिकता देना कितना महत्वपूर्ण है ।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण की शपथ के साथ हुआ। उपस्थित नागरिकों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने प्रयासों को और तेज करने का संकल्प लिया।”स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ समाज संभव है। आइए, हम सब मिलकर प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।”

किशनगंज में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

× How can I help you?