अररिया:डबल इंजन की सरकार में बदल रही स्वास्थ्य व्यवस्था : मंगल पांडेय

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्वास्थ्य मंत्री ने करोड़ो की योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

अररिया में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण:मंगल पांडे

अररिया /अरुण कुमार

केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है। वर्ष 2005 से पहले सदर अस्पताल में महज दो तरह की दवाइयां भी मरीजों को मुश्किल से मिलती थी, लेकिन वर्तमान की डबल इंजन सरकार में जिले के सदर अस्पतालों में 341, अनुमंडल अस्पताल में 262, व गांव के हेल्थ एंड बैलेंस सेंटर में 91 तरह की दवा मरीजों को दी जा रही है। उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अररिया सदर अस्पताल परिसर में बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कही है

बता दे की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार की दोपहर सदर अस्पताल परिसर में 21 करोड़ 67 लाख की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अररिया सदर अस्पताल परिसर में बने कार्यक्रम स्थल से फारबिसगंज अनुमंडल में एक करोड़ 16 लाख की लागत से बने आईएनसीयू सहित कई अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन व शिलान्यास किया।

श्री पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में चल रही डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले जिले के सदर अस्पताल भी क्रियाशील नहीं थे, वर्तमान समय में गांव में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र भी क्रियाशील हो चुके हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी चिकित्सा व जीएनएम की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुधार हुआ है अब छोटे-छोटे अस्पतालों में भी मरीज आसानी से स्ट्रक्चर पर चिकित्सक तक पहुंच सके इसके लिए रैंप का निर्माण कराया गया है। उन्होंने चिकित्सक की कमी पर कहा कि सरकार को पता है कि सदर अस्पताल में बेहतर भवन का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन वहां चिकित्सकों की अब भी कमी है। चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार चरणबद्ध रूप से कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही सदर अस्पताल में 2969 लैब टेक्नीशियन और 15 हजार 531 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि वही 880 दंत चिकित्सक की भी सरकार द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।वही उन्होंने कहा कि सरकार हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगी और अररिया में भी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व मंचासीन अतिथियों का सिविल सर्जन के. के. कश्यप और अन्य चिकित्सकों ने बुके और प्रतीक चिन्ह देखकर स्वागत किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के साथ सांसद प्रदीप कुमार सिंह, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, रानीगंज विधायक यचमित ऋषि देव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य झा आदि मौजूद थे।

अररिया:डबल इंजन की सरकार में बदल रही स्वास्थ्य व्यवस्था : मंगल पांडेय