अररिया /अरुण कुमार
अररिया में पुलिस ने कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कारवाई करते हुए वांछित कुख्यात अपराधी सुरज झा पे० शैलेन्द्र झा साकिन आदिरामपुर वार्ड नं0-01, थाना भरगामा, जिला अररिया को दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि सूरज झा अपने अन्य साथियों संग अपराध की योजना बना रहा है जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भरगामा थाना, डी०आई०यू० अररिया के साथ टीम गठित किया गया। टीम द्वारा छापेमारी कर वांछित कुख्यात अपराधकर्मी सुरज झा पे० शैलेन्द्र झा साकिन आदिरामपुर वार्ड नं0-01, थाना भरगामा, जिला अररिया, सुरज कुमार शर्मा पे० हीरालाल शर्मा, सा० आदिरामपुर वार्ड न0-06, थाना भरगामा, जिला अररिया एवं. छोटु कुमार मंडल पे० श्यामसुंदर मंडल, सा० मनुल्लाहपट्टी, वार्ड न0-06, थाना भरगामा, जिला अररिया को 02 देशी कट्टा, 01 पीस्टल एवं 05 जिंदा कारतुस के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सूरज झा के ऊपर अलग अलग थानों में पूर्व से कई मामले दर्ज है।छापेमारी टीम में पु०अ०नि० राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, भरगामा थाना, पु०अ०नि० दीपक कुमार, अपर थानाध्यक्ष, भरगामा थाना, पु०अ०नि० राजनारायण यादव, भरगामा थाना, पु०अ०नि० रूपा कुमारी, भरगामा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक, विवेक प्रसाद, डी०आई०यू० शाखा,पुलिस अवर निरीक्षक, नागेन्द्र कुमार, डी०आई०यू० शाखा सहित अन्य लोग शामिल थे ।