जीत के बाद समर्थकों ने मनाया जमकर जश्न
बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
तीसरे चरण में हुए पैक्स चुनाव का परिणाम मतों की गिनती के साथ ही शनिवार को आना शुरू हो गया । हार जीत का परिणाम सामने आते ही जीते हुए उम्मीदवारों के खेमे में खुशी की लहर देखी गयी ।वहीं अपने चहेते उम्मीदवारों के जीतते ही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकाला ।
बताते चले कि प्रखण्ड के 17 पंचायतों में बीते शुक्रवार को पैक्स का निर्वाचन शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया था।जिसके लिए मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित व्यापार मंडल के गोडाउन में शनिवार को प्रातः आठ बजे से आरंभ हुआ ।इसी क्रम मे खबर संकलन करने तक अलताबाड़ी पैक्स से अध्यक्ष पद पर नूर मोहम्मद 452 मत लाकर विजेता बने ।
वहीं अब्दुस सलाम 339 मत प्राप्त कर उप विजेता घोषित हुए , गांगी पैक्स से अध्यक्ष पद पर सैफ अकरम 339 मत प्राप्त कर विजयी हुए वहीं फैयाज आलम 210 मत प्राप्त कर उप विजेता घोषित हुए , गुआबाड़ी पैक्स से विजेता नाहिद आलम 846 मत ,उपविजेता साबिर आलम को 492 मत प्राप्त हुए , चिकाबारी से पैक्स अध्यक्ष पद पर मो दबीर आलम 476 मत प्राप्त कर विजेता बने वहीं उप विजेता के तौर पर सज्जाद आलम को 266 मत प्राप्त हुए , दुर्गापुर बंगामा पैक्स से अध्यक्ष पद पर विजेता सुंदर लाल सिंह ने 558 मत प्राप्त किए
वहीं उप विजेता नुसरत जहाँ ने 527 मत प्राप्त किए ,बंगामा पैक्स से हसीबुर रहमान ने 766 मत प्राप्त कर विजयी हुए जबकि अशरफ़ जिलानी 454 मत प्राप्त कर उप विजेता बने,महेशबथना पैक्स से अध्यक्ष पद पर जहाँ मो अकमल ने 1237 मत प्राप्त कर विजयी घोषित हुए वहीं शाहिद आलम 871 मत प्राप्त कर उप विजेता बने,भाटाबारी पैक्स से अध्यक्ष पद पर मो मुन्ना 530 मत प्राप्त कर विजयी हुए वहीं सलमान अहमद 214 मत प्राप्त कर उप विजेता बने,डोहर पैक्स से मो महबूब आलम 763 मत प्राप्त कर विजयी हुए वहीं तौकीर आलम 536 मत प्राप्त कर उप विजेता घोषित हुए ।जहाँ शेष पैक्सों की गिनती जारी है ।
वही विधि व्यवस्था के मद्देनजर बहादुरगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पंथ , दीघलबैंक थाना अध्यक्ष सोमेश कुमार ,पौवाखाली थाना अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा एवं बीबीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार दल बल के साथ मौके पर मुस्तैद थे ।