किशनगंज में जेडीयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ता सम्मेलन का रविवार को आयोजन किया जाएगा।जिसे लेकर सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है।सम्मेलन में बुथ स्तरीय, पंचायत स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के पांच हजार पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है।

शनिवार शाम को जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल मदरसा अंजुमन इस्लामिया, सुभाष पल्ली किशनगंज पहुंच कर तैयारियों का जायेजा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव,  बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलियावी,  सीतामढ़ी सांसद दिवेश चंद्र ठाकुर, गोपालगंज सांसद डा आलोक कुमार सुमन,  सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत, पूर्व मंत्री लक्ष्मणेश्वर राय, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, जदयू पूर्णियां प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड चैयरमेन इरशाद अली आजाद सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम करेंगे।साथ ही मंच संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष सह बलरामपुर विधानसभा प्रभारी प्रो बुलंद अख्तर हाशमी करेंगे। सम्मेलन के उपरांत सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता मुख्य अतिथियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर ही भोजन करेंगे।

किशनगंज में जेडीयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी