Search
Close this search box.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर समुदाय विशेष को लेकर गलत टिप्पणी करने का मामला पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र से सामने आया है । हालांकि दोनों समुदाय के बीच किसी भी प्रकार के विवाद होने से पूर्व पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सामुदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कि विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 135 /24 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर मामला को शांत करवा दिया है।

साथ ही सोशल मीडिया पर साझा की गई फ़ोटो व कमेंट को डिलीट करवा दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र रोबिन यादव पिता प्रेम लाल यादव द्वारा शुक्रवार शाम को फेसबुक पर समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी ।जिसके बाद थाना क्षेत्र के ही सोहेब अख्तर के द्वारा उक्त मामले को लेकर पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया गया,जिसके आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।

वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि सूचना व लिखित आवेदन मिलते ही युवक को गिरफ्तार कर सोशल मीडिया से पोस्ट को डिलीट करवा दिया गया है और युवक पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

Leave a comment

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल

× How can I help you?