Search
Close this search box.

सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के परिणामों की हुई घोषणा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकैडमी द्वारा हलीम चौक स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय की वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का अगला चरण पूर्ण हुआ। इस चरण में वर्ग 6 से लेकर 10 तक के खिलाड़ियों को शामिल किया गया। पिछले चरण में वर्ग 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थीगण शामिल थे। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि आज के इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्राचार्य फादर फूलजेंस टोपनो ने मौके पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों को बहुत प्रोत्साहित किया एवं बताया कि शतरंज का खेल मनुष्य के दिमाग को तीक्ष्ण बनाने में सहायक होता है। इसके निरंतर अभ्यास करने से विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में भी लाभ पहुंचता है।

कार्यक्रम के संयोजक श्री कर्मकार ने सूचित किया कि वर्ग 6 एवं 7 बालक विद्यार्थियों में फजल अहमद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जबकि आर्यन राज को दूसरा एवं गौरव कुमार को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा। वहीं वर्ग 8 से 10 तक के विद्यार्थियों में दीपंकर बर्मन में बाजी मारी। अदनान आर्यन एवं वक्स चिस्ती क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थानों पर रहे। वर्ग 6 से लेकर 10 तक के बालिकाओं में दृष्टि दिया प्रामाणिक ने अपना वर्चस्व सिद्ध किया। जयश्री प्रभा को दूसरा एवं श्रुतिका दास को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य श्री टोपनो ने एलान किया कि आगामी 4 दिसंबर को भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें इस प्रतियोगिता में शामिल 250 से अधिक प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ आकर्षक पुरस्कार या पारितोषिक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस व्यवस्था में लगे अपने सभी शिक्षकवृंद के साथ-साथ जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a comment

सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के परिणामों की हुई घोषणा

× How can I help you?