Search
Close this search box.

किशनगंज :झुनकी मुसहरा में 06 घर जलकर राख हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

।टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुसहरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 01 में रात्रि लगभग 11 बजे घर मे आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया आग इतनी भयानक थी, कि देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से कई घरों तक फैलने लगी। जिसको देखते ही ग्रामीण आग बुझाने में लग गये और घटना की सूचना टेढ़ागाछ थाना में दी गयी।

घटना की सूचना। मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तबतक देर हो चुकी थी जिसके कारण आधा दर्जन घर आग की भेंट चढ़ गयी।पीड़ितों ने बताया कि आग में एक गाय एवं एक बछड़ा, दो बकरी सहित घर का सारा सामान बर्तन,कपड़ा,फर्नीचर,अनाज व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

अगले दिन घटना की सूचना पाते ही क्षेत्र संख्या 1 के जिला पार्षद प्रतिनिधि अकमल समशी एवं अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पहुंचकर अग्निपीड़ितों से मिलकर उन्हें ढारस दिया।उन्होंने इसकी जानकारी टेढ़ागाछ अंचल अधिकारी शशि कुमार को दी। अंचलाधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उन्होंने आगलगी घटना की पुष्टि की है।उन्होंने बताया आग लगने का कारणों का पता नहीं लगा है।राजस्व कर्मचारी के रिपोर्टर के अनुसार आग से हजारों ला नुकसान होने का अनुमान है।

Leave a comment

किशनगंज :झुनकी मुसहरा में 06 घर जलकर राख हजारों की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान

× How can I help you?