Search
Close this search box.

सेंट जेवियर्स स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,सैकड़ो खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सेंट जेवियर्स शतरंज में 252 खिलाड़ी शामिल

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स एकाडेमी द्वारा हलीम चौक स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को विद्यालय का वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता संपन्न किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 252 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्ज फादर फूलजेंस टोपनो के आग्रह पर इस विद्यालय में प्रतिवर्ष शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। आज के इस प्रतियोगिता के वर्ग-1 बालक में सार्थक आनंद, नायाब मोअज्जम एवं अयांश रंजन को प्रथम से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

बालिकाओं में मायरा रंजन, महम इकबाल एवं तनिष्का कर्मकार को क्रमशः प्रथम से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं वर्ग-2 बालक में मैनाक मंडल, व आयुष राज संयुक्त प्रथम रहे सहन अहमद तीसरे स्थान पर काबिज हुए। बालिकाओं में अमैरा रहमान, सौम्या गुप्ता एवं नीलाक्षी दास अव्वल रहीं। वर्ग-3 बालक में अनंत कर्ण ने अपना वर्चस्व सिद्ध किया। आदर्श भास्कर एवं श्रीजय पाल दूसरे से तीसरे स्थानों पर रहे। बालिकाओं में राजवी गुप्ता, शिवप्रिय गुप्ता एवं अपर्णा शर्मा को क्रमशः प्रथम से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

वर्ग 4 में संभव श्रेया एवं अनीश दास चैंपियन खिलाड़ी सभ्य अग्रवाल के पीछे-पीछे रहे। बालिकाओं में आयुषी रंजन दास, सारीया अख्तर एवं कशफ आलम अव्वल सिद्ध हुईं। वहीं वर्ग-5 बालक में आयुष आनंद ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। युवराज साह ने दूसरा एवं निमित्त जैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं में दिव्यंशा रंजन, सुहाना परवीन एवं जिज्ञासा कुमारी ने बाजी मारी। इन पांचो विभागों के शीर्ष खिलाड़ियों को विद्यालय द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा साथ ही शेष प्रतिभागियों को भी पारितोषिक प्राप्त होगा। व्यवस्था संभालने में विद्यालय के उपाचार्ज संजय खालको, खेल शिक्षक सुरोजित हेंब्रम, सहायक शिक्षकगण यथा नेहा छोडेन राय, दाविश विल्सन बारा, मौमिता मंडल, शतरंज संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, मुकेश कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a comment

सेंट जेवियर्स स्कूल में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,सैकड़ो खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा 

× How can I help you?