Search
Close this search box.

मसौढ़ी पुलिस ने बहादुरगंज पुलिस के सहयोग से रंगदारी मांगने के आरोपी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

रंगदारी की माँग करने के आरोप में गांगी हाट के एक युवक को मसौढी पटना थाना की पुलिस ने बहादुरगंज पुलिस थाना के सहयोग से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।

गिरफ़्तार आरोपी की पहचान हस्मद जमील उर्फ़ लाला गांगी हाट निवासी के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने बताया कि मसौढ़ी पटना थाना में दिनांक 16/10/24 को 27 वर्षीय मानसिक रूप से रोगी युवक चंदन कुमार के पिता धनेश कुमार के द्वारा अपने पुत्र की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी।तत्पश्चात् आरोपी युवक के द्वारा गुमशुदा युवक की बरामदगी हेतु युवक के परिजनों से फ़ोन पर नाजायज़ तरीक़े से रक़म देने की माँग की गई थी।

पुलिस द्वारा मामले में संज्ञान लेकर आरोपी युवक के ख़िलाफ़ कथित रंगदारी का मामला दर्ज कर आरोपी की शिनाख्त एवम गिरफ़्तारी में जुट गई थी।उसी क्रम में सोमवार की सुबह मसौढी थाना की पुलिस बहादुरगंज पुलिस थाना का सहयोग लेकर गांगी हाट स्थित आरोपी के घर से आरोपी को गिरफ़्तार करने में सफल रही।

गिरफ़्तार आरोपी को पुलिस अपने साथ ले जाने की क़ानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
बताते चले कि मानसिक विछुप्त लापता युवक की बरामदगी पुलिस द्वारा पूर्व में ही कर ली गई थी।उक्त मामले में बहादुरगंज थाना क्षेत्र से जुड़े आरोपी हस्मद जमील द्वारा लापता युवक की बरामदगी हेतु रक़म की माँग की गई थी।पुलिस द्वारा आरोपी को मोबाइल नंबर एवम लोकेशन के आधार पर गिरफ़्तारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

मसौढ़ी पुलिस ने बहादुरगंज पुलिस के सहयोग से रंगदारी मांगने के आरोपी को किया गिरफ्तार

× How can I help you?