किशनगंज पुलिस की स्मैक कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, महिला समेत तीन गिरफ्तार,स्मैक बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /प्रतिनिधि


किशनगंज सदर थाना की पुलिस स्मैक के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है।इसी कड़ी में पुलिस ने दूसरे दिन रविवार की रात को भी स्मैक के विरुद्ध अभियान चलाया।सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खगड़ा व जुलजुली में कार्रवाई की।कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 पुड़िया स्मैक जब्त किया है।स्मैक के साथ अलग अलग स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें एक महिला व दो पुरुष शामिल है।पकड़े गए लोगों में मुन्ना व खुशबू खातून जुलजुली की रहने वाली है।महिला के पास से 12 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है।17 हजार 850 रुपए भी बरामद किया गया है। वहीं खगड़ा से गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है।इसके पास से 4 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद कई मामले सामने आ सकते हैं।एसपी सागर कुमार के निर्देश पर कार्रवाई की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की उल्ट स्थल पर स्मैक की डिलेवरी की जाती है।सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया।कार्रवाई के दौरान स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस को शहर में स्मैक बेचे जाने की सूचना लगातार मिल रही थी।सूचना के बाद पुलिस अपने तरीके से निगरानी बरत रही थी।इस दौरान पुलिस को पिछले दो दिनों से लगातार स्मैक की डिलेवरी की सूचना मिली।

सूचना पर छापेमारी की गई। एसपी के निर्देशन में स्मैक के विरुद्ध लगातार सूचना पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को भी खगड़ा से एक युवक को 11 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।टीम में अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अवर निरीक्षक कुंदन कुमार,अवर निरीक्षक रवि शंकर कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक रूपम कुमारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।यहां बता दें की कुछ दिन पूर्व भी खगड़ा में छापेमारी के दौरान 120 पुड़िया स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया था।

किशनगंज पुलिस की स्मैक कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कारवाई, महिला समेत तीन गिरफ्तार,स्मैक बरामद