किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।मामले में पीड़िता नाबालिग की मां ने 20 नवम्बर को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद महिला थाना की पुलिस घटना के जांच में जुट गई है।पीड़ित बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया जा रहा है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सात माह पूर्व पीड़िता नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ किशनगंज आयी थी।तभी एनएच 27 के पास खड़े एक युवक परवेज आलम से मुलाकात हुई।युवक ने लड़की को अपना मोबाइल नंबर भी दिया।कुछ दिन बाद गांव की एक महिला के मोबाइल नंबर से आरोपी युवक से बातचीत हुई।उक्त महिला ने नाबालिग लड़की को आरोपी युवक से शादी करने की बात कहने लगी।
इस बीच आरोपी युवक पीड़िता बच्ची को किशनगंज शहर से बाइक में बिठाकर पूर्णिया ले जाने लगा।पूर्णिया में एक होटल में शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने लगा।27 अक्टुबर को एक बार फिर आरोपी युवक परवेज नाबालिग बच्ची को पूर्णिया ले गया।पूर्णिया में एक होटल में लेकर गया।वहां शारीरिक शोषण किया।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी युवक ने अपने तीन चार दोस्तों को बुलाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया।
वही विरोध करने पर बच्ची के साथ मारपीट की गई।पीड़ित बच्ची किसी तरह वहां से निकलकर किशनगंज में अपने मां के पास पहुंची और घटना को आपबीती सुनायी।इलाज के कारण प्राथमिकी दर्ज करवाने में देरी की बात बात बतायी गई है।महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।