Search
Close this search box.

6 माह की बच्ची को साथ लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला को अब ससुराल वाले अपनाने से कर रहे इंकार, 22 दिन बाद लौटी थी ससुराल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /पोठिया/इरफान

पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत के एक महिला को प्रेमी संग भागना पड़ा महंगा,पुलिस द्वारा बरामद होने के बाद अब ससुराल वाले महिला को अपनाने से कर रहें इंकार।पोठिया प्रखंड अंतर्गत भोटाथाना पंचायत में पुराना बस्ती के जमशेद आलम की शादी 9 साल पहले नाजमीन से हुई थी,जिससे उसके तीन बच्चे हुए हैं।एक बच्चे को वो अपने साथ लेकर फरार हो गई थी।वही इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पति जमशेद ने बताया की मैं मुम्बई मे मेहनत मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं।

बीते दिनांक 6 नवंबर को समय करीब दिन के दो बजे मेरे घर से फोन आया कि तुम्हारी पत्नि अपने दो बच्चों को छोड़ कर यह कह कर गई है,कि मैं अपनी माँ को देखने अपने मायके भेरभरी जा रही हूँ। परंतु वो अपने मायके पहुंची ही नही। आगे पति ने बताया कि उनकी पत्नी ने 6 माह की बच्ची को अपने साथ लेकर गई थी।जब जमशेद के परिजनों ने बताया के तुम्हारी पत्नी गायब है और तुम्हारे दोनो बच्चे माँ के लिए रो रहे है तो फिर मैंने मुम्बई से अपने पत्नि को फोन लगाया तो फ़ोन बन्द बताया, फिर अपने ससुराल फोन कर पता किया तो ससुराल वालो ने कहाँ कि तुम्हारी पत्नी यहाँ नहीं आई है। जिसके बाद 11 नवंबर को मुम्बई से घर आया और खोजबीन करने लगा तो पता चला कि मेरी पत्नी पचास हज़ार रूपये और सोने-चांदी के जेवर लेकर गाँव के ही एक (प्रेमी) के साथ फरार हो गई है।

उक्त व्यक्ति की पूर्व मे तीन शादी हुई है और पहली पत्नी से तीन बेटियां भी है,फिर मैंने इसकी लिखित शिकायत पहाड़कट्टा थाना को दी। पति द्वारा दी गयी लिखित आवेदन पर पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने थाना कांड संख्या 122/24 दर्ज कर महिला की खोजबीन शुरू कर दी। वहीं बीते गुरूवर को बरामद महिला का न्यायलय में हुए बयान के बाद महिला पुलिस के साथ ससुराल गयी जहां ससुराल वालों व गाँव वाले महिला को अपनाने से साफ इंकार कर दिया।वहीं य्या संदर्भ में जानकारी देते हुए पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया के पति के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। महिला के बरामद के बाद न्यायालय के आदेशानुसार महिला को उसके पति के पास पुलिस लेकर गयी थी, जहां पति व ससुराल वालों ने महिला को रखने से साफ इनकार कर दिया है। अब महिला को माननीय न्यायलय मे प्रस्तुत कर आगे की विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

6 माह की बच्ची को साथ लेकर प्रेमी संग फरार हुई महिला को अब ससुराल वाले अपनाने से कर रहे इंकार, 22 दिन बाद लौटी थी ससुराल

× How can I help you?