Search
Close this search box.

किशनगंज में ट्रेन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चंद्रा

चलती ट्रेन की ठोकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। डेमार्केट मातृ मंदिर के निकट लाइन किनारे उसे घायल अवस्था में पाया गया। उसका एक हाथ कलाई के पास से कट कर शरीर से अलग हो गया था और उसे गंभीर चोटें आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और रेल पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

लेकिन मौके पर उमड़ी भीड़ द्वारा घायल की शिनाख्त ना किये जाने पर उसे अज्ञात मान लिया गया। आरपीएफ अधिकारियों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। परंतु घायल के साथ अटेंडेंट के ना होने के कारण एमजीएम में उसका इलाज ना हो सका। आखिरकार ऐंबुलेंस कर्मी उसे वापस सदर अस्पताल ले आये। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल का इलाज जारी है। लेकिन समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

किशनगंज में ट्रेन की ठोकर से एक व्यक्ति घायल,अस्पताल में भर्ती

× How can I help you?