किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय झुनकी के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार साह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले में पुलिस द्वारा विद्यालय की ही शिक्षिका खुशबू कुमारी को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार शिक्षिका औरंगाबाद जिले की रहने वाली है ।पुलिस द्वारा किए गए जांच में शिक्षक विनोद कुमार साह की मृत्यु मामले में शिक्षिका खुशबु कुमारी की संलिप्तता पाई गई हैं ।
जिसके बाद शिक्षिका खुशबु कुमारी को उच्च विद्यालय झुनकी से गिरफ्तार कर लिया गया । ज्ञात हो कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के निवासी 30 वर्षीय शिक्षक विनोद कुमार साह का शव बीते शुक्रवार को मटियारी स्थित भाड़े के मकान में फंदे से लटका पाया गया था ।वही मृतक शिक्षक का मोबाइल भी नहीं मिला था। जिसे लेकर शिक्षिका ने स्वीकार किया है कि उसने ही खुद बचने के लिए मोबाइल को फेंक दिया था।
गौरतलब हो कि शिक्षक विनोद कुमार साह की मृत्यु के बाद मृतक की माता मीरा देवी ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए टेढ़ागाछ थाने में आवेदन के माध्यम से बताया था कि विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका खुशबु कुमारी के साथ किसी बात को लेकर विद्यालय में ही मेरे पुत्र के साथ तू तू मैं मैं हुई थी।
जिसके बाद से मेरा पुत्र काफी तनाव में रहने लगा था ।साथ ही सभी सत्रह शिक्षकों पर भी हत्या की घटना में शामिल होने की बात बताई थी ।मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।गिरफ्तार शिक्षिका को पुलिस ने जेल भेज दिया है।इस मामले में पुलिस जल्द ही चौंकाने वाला खुलासा कर सकती हैं।