Search
Close this search box.

किशनगंज के तुलसिया पैक्स से अभिषेक राज चौधरी ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड में पांचवे चरण में पैक्स चुनाव होना है। जहां पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन विभिन्न पंचायतों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। जहां इस बार के पैक्स चुनाव में युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।

इसी दौरान प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया पंचायत के युवा पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक चौधरी (उर्फ अंशु राज चौधरी) ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जहां इस दौरान उनके साथ-साथ उनके सैकडो समर्थकों ने मिलकर उन्हें माला पहनाकर नामांकन की बधाई भी दी है।

इस दौरान अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक चौधरी ने बताया कि वो पूर्व में भी पैक्स के अध्यक्ष है। इस बार के पैक्स चुनाव में भी उनको भारी मात्रा में लोगो का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिले भर में तुलसिया पंचायत के पैक्स में ज्यादा काम हुआ है। इस पैक्स में जेनेरिक दवाओं का भी जल्द ही लाभ लोगों को मिलने वाला है। आगे उन्होंने बताया कि वो अपने विपक्षियों को अपने टक्कर का नहीं मानते है, बल्कि जनता को सर्वोपरि मानते है। इस दौरान स्थानीय लोगो ने भी उनके पक्ष में बताया कि अध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक चौधरी समय पर धान खरीदते है और किसानों की हित के बारे में हमेशा सोचते है।

किशनगंज के तुलसिया पैक्स से अभिषेक राज चौधरी ने किया नामांकन, समर्थकों में उत्साह

× How can I help you?