किशनगंज /प्रतिनिधि
विधान सभा चुनाव में भले ही अभी लगभग एक साल का समय है लेकिन एआईएमआईएम ने तैयारी शुरू कर दिया है ।उसी क्रम में गुरुवार को अररिया जिले के जोकि हाट के वरिष्ट जेडीयू नेता मुर्शीद आलम ने जेडीयू छोड़कर एक बार फिर से एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है ।गौरतलब हो कि मुर्शीद आलम बीते विधान सभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज हो गए थे और उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया था ।यही नहीं उन्होंने मजलिस के नेताओ पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था ।
पार्टी में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि कुछ गलत फहमी हुई थी इसी वजह उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया था लेकिन अब उन्हें टिकट मिले या नहीं मिले वो हमेशा साथ रहेंगे । वही प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सुबह का भुला यदि शाम को वापस आ जाए तो उसे भुला हुआ नहीं कहा जा सकता है ।उन्होंने कहा कि अभी तो यह झांकी है आगे उनके संपर्क में राजद और कांग्रेस के दर्जनों नेता हैं जो पार्टी में शामिल होना चाहते है ।
वही सीएम नीतीश कुमार के द्वारा एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर छुए जाने पर उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार की गरिमा का ध्यान नहीं रखते हुए जो प्रधानमंत्री का पैर पकड़ता हो ,हमे इस बात से खेद है और बिहार इससे शर्मशार हुआ है ।उन्होंने कहा कि कभी नौकरशाह का तो कभी प्रधानमंत्री का पैर छूता हो,हमे इस बात से खेद है।
उन्होंने कहा सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि एक नहीं हजार बार वो यात्रा कर ले लेकिन इसका कोई असर सीमांचल में नहीं पड़ेगा ।इसी लिए में चाहता हूं कि वो सीमांचल न आए और यहां के लोगों को पुल ,बच्चो की शिक्षा के लिए स्कूल बनवा दे ।इस मौके पर आदिल हसन, इशहाक आलम ,नसीम अहमद ,मो इस्तियाक , शम्स आगाज सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे ।