टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ में पांच दिन तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर किया गया।इस मौके पर स्वास्थय प्रबंधक यशवंत कुमार व अन्य कर्मी मौजूद थे।यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रखण्ड के सभी पंचायत में चलेगा। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर डोर टू डोर जाकर ड्रॉप पिलाने के लिए 74 टीम बनाई गई है।
इस अभियान को सफल बनाने को लेकर 25 पर्यवेक्षक को चयनित किया गया है। चौक – चौराहो पर पोलियो ड्रॉप पीलाने के लिए सात टीम बनाया गया है। वही ईट भट्टे में ड्रॉप पीलाने के लिए एक टीम का चयन किया गया है।इसके अलावे अन्य जगहों पर मोबाइल टीम एवं ईट भट्टे, बस स्टैंड ,पेट्रोल पंप एवं चौक चौराहों पर अन्य टीमों का भी प्लस पोलियो ड्रॉप पिलाना निर्धारित किया गया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रखंड के 12 पंचायतों में लगभग 29 हजार 142 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर महिला पर्यवेक्षिका, सेवीका,आशा कार्यकर्ता को कार्य मे लगया गया है। प्रभारी डॉ० प्रमोद कुमार ने कहा पोलियो की दो बूंद बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर रोग से बचाएगी। शिशुओं में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक है पोलियो। जिससे ग्रसित होने पर शिशु उम्र भर के लिए लाचार हो जाता है।इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न करना पहली प्राथमिकता है।
डॉ० प्रमोद कुमार ने कहा कि यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने और समुदाय के पांच वर्ष से कम आयु के नौनिहालों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये अभियान को सार्थक कर पोलियो को जड़ से खत्म करें।
इस अवसर स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार ,हरि किशोर मंडल अभिषेक कुमार,अकील अहमद ,अन्य स्वास्थ्य कर्मी मोजुद थे।