किशनगंज/प्रतिनिधि
टाऊन थाना की पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई शनिवार की रात को की गई।गिरफ्तार आरोपी आकाश कुमार साहा मोतीबाग का रहने वाला है।मामले में पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी जब्त किया था।
मालूम हो कि बीते 11 नवम्बर को नेमचंद रोड में एक मॉल के पास एक व्यक्ति बाइक लगाकर अंदर कुछ कार्य से गया।बाहर आकर देखा तो बाइक गायब थी। उक्त स्थल से बाइक की चोरी हो गई थी ।चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुई छापेमारी शुरू की। सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ अनुसंधान शुरू किया गया।
इसी क्रम में मॉल के पास लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी की पहचान की गई।इसके बाद छापेमारी शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी के घर भी छापेमारी की।उस वक्त छापेमारी से पूर्व ही आरोपी युवक आकाश फरार हो गया था।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।शनिवार को पुलिस को आरोपी के किशनगंज आने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
मामले में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है।टीम में अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार,अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार,अवर निरीक्षक अंकित कुमार शामिल थे। वहीं इस गिरोह में अन्य युवकों के शामिल होने की आशंका पुलिस को है।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की है। पूछताछ में कई खुलाशे भी हुए है।जिसमें यह पता लगाया जा रहा है की चोरी की बाइक को कहां भेजा जाता था।गिरोह में और कौन कौन से लोग शामिल है।