प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने सुनील,लोगो ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • बधाई देने वाले पत्रकारों का लगा हुआ है तांता पटना : सुपौल जिले के जोल्हनियाँ, पथरा निवासी सीताराम पासवान के पुत्र
    युवा पत्रकार सुनील कुमार को प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल, बिहार की कमान सौंपी गई है। क्लब ने सांगठनिक शक्ति का विस्तार करते हुए श्री पासवान पर भरोसा जताया है। उन्हें बिहार के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द की अनुशंसा पर अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे ने श्री पासवान को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

नव मनोनीत कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री पासवान ने क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविन्द और अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश दुबे के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि विचार- विमर्श के उपरांत जल्द ही प्रदेश कमेटी का विधिवत गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिर्फ नए ही नहीं पुराने साथियों को भी फिर से संगठन में लाना है। इधर, श्री गोविन्द ने कहा है कि श्री पासवान जमीन से जुड़े हुए पत्रकार हैं, इनके अध्यक्ष बनने से निश्चित तौर पर क्लब बिहार में और मजबूत होगा। बहरहाल, श्री पासवान के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने वाले पत्रकारों का तांता लगा हुआ है। क्लब के राष्ट्रीय महासचिव सह वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रुदरकिंकर वर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए इसे दुरुस्त कदम की संज्ञा दी है। बता दें कि श्री पासवान क्लब के सुपौल जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश कमेटी में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं। वे वरिष्ठ पत्रकार श्री गोविन्द के काफी करीबी माने जाते हैं।

पत्रकारों पर दर्ज की जा रही है झूठी प्राथमिकी : प्रवीण गोविन्द

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री गोविन्द ने कहा है कि पत्रकारों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अक्सर देखा गया है कि अवैध कारोबारी, भ्रष्ट अधिकारी पुलिस से सांठगांठ कर अवैध कारोबार व भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर पत्रकारों की आवाज को दबाने की कोशिश करते हैं। खबर लिखने या न्यूज चैनल पर खबर दिखाने पर पत्रकारों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। यह कानून का गलत इस्तेमाल कर मीडिया पर अनौपचारिक रूप से प्रतिबंध लगाने की साजिश है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडो-नेपाल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने सुनील,लोगो ने दी बधाई