किशनगंज /संवाददाता
किशनगंज महिला हेल्प लाइन की जिला योजना प्रबंधक शशि शर्मा पर लगे आरोप के बाद जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा बड़ी कारवाई करते हुए उन्हें तत्काल पद से हटा दिया गया है । जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि जांच प्रभावित नहीं हो इसके लिए उन्हें तत्काल वन स्टॉप सेंटर से हटा दिया गया है।
गौरतलब हो कि बीते दिनों एक महिला ने डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेने सहित अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप शशि शर्मा पर लगाया था ।जिसके बाद पटना से आई टीम के साथ साथ जिला स्तरीय टीम के द्वारा जांच की गई थी।
सूत्रों की माने पर शशि शर्मा पर लगे आरोप को सही पाया गया है ।जिसके बाद उन्हें तत्काल जांच प्रभावित नहीं हो इसके लिए पद से हटा दिया गया है ।
Post Views: 51