टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी हाट में शुक्रवार को एक किराए की मकान में नवनियुक्त बीपीएससी शिक्षक विनोद कुमार साह का शव फंदे से लटका मिला था।मृत शिक्षक की माँ मीरा देवी ने पदस्थापित विद्यालय के सहयोगी शिक्षकों पर हत्या की असंका जताई है।
उन्होंने टेढ़ागाछ थाना में आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।टेढ़ागाछ थानाध्य्क्ष मो० इजहार आलम ने बताया कि मृतक शिक्षक की माँ के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक स्थानीय लोगों से पूछताछ कर हर बिंदुओं पर पुलिस जाँच कर रही है।जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा ।पुलिस हत्या और आत्म हत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Post Views: 21