अररिया/बिपुल विश्वास
नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज के द्वारा गुरुवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता व समिति के सचिव रमेश सिंह के संचालन में आयोजित की गयी.
इस मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि सुभाष चौक स्थित रेलवे समपार फाटक केजे 65 पर ओवरब्रिज निर्माण, पुराना रेलवे फाटक ज्योति मोड़ केजे 64 पर लाइट फुटओवरब्रिज निर्माण, पटेल चौक केजे 63 पर अंडरपास का अविलंब निर्माण कराने की मांग को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के द्वारा 14 नवंबर को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया।
इस मौके पर विभिन्न सामाजिक व राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहां कि मांग पूरी होने तक क्रमबद्ध प्रदर्शन जारी रहेगा. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।