Search
Close this search box.

किशनगंज:राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/प्रतिनिधि


राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय, किशनगंज परिसर में 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर के द्वारा गुरुवार को जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई ।

जिसमें नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने निर्देश दिया गया।सचिव ने कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले, विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद,विवाद जो सुलहनीय शमनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाता है।

किशनगंज:राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित

× How can I help you?