किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर पुलिस ने दौला पंचायत के पथरवा में गुरुवार को एक बाइक से ले जाया जा रहा करीब 17 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है।जब्त शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई अवर निरीक्षक रविशंकर के नेतृत्व में की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कुछ दिनों से कुछ युवक बंगाल से शराब लाकर शहर में बेच रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद किशनगंज सदर थाना की पुलिस सतर्क हो गई और बंगाल से शहर की ओर आने वाले रास्ते में निगरानी बरती जाने लगी। गुरुवार को भी पुलिस बंगाल की ओर से आने वाले रास्ते में तैनात हो गई।तभी एक युवक बाइक से शहर की ओर आ रहा था।जिसे रूकवाकर तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की में शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
चेक पोस्ट में पुलिस को पकड़ने से बचने के लिए आरोपी युवक बंगाल से दौला की ओर से शहर में आने वाले रास्ते से शराब ला रहा था।शराब को किशनगंज शहर में बेचे जाने की योजना थी।पकड़े गए युवक को मेडिकल जांच के लिया सदर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।