59 अभ्यर्थियों ने किया है अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
रणविजय /पौआखाली
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के आदेश के आलोक में प्रथम चरण में आहुत होने वाले पैक्स चुनाव के निमित ठाकुरगंज प्रखंड में गुरुवार को अध्यक्ष पद के नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. गौरतलब है कि दिनांक 11.11.24 से 14.11.24 तक चलने वाले नामांकन प्रक्रिया के उपरांत गुरुवार को संवीक्षा प्रारंभ हुई है ।
जो दिनांक 16.11.2024 शनिवार तक चलेगी. संवीक्षा के क्रम में निर्वाचन पदाधिकारी सह- प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ठाकुरगंज अहमर अब्दाली ने उपस्थित अभ्यर्थियों, प्रतावकों एवम समर्थको को आदर्श आचार संहिता के विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए सभी से इसका अनुपालन करने का अनुरोध किया है.
सनद रहे कि ठाकुरगंज प्रखंड में कुल 17 पैक्स निर्वाचन क्षेत्र में अध्यक्ष और प्रबंध समिति के पद के लिए चुनाव होना है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए कुल 59 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें 52 पुरुष और 7 महिला कोटि के उम्मीदवार शामिल है. इसके अलावे प्रबंध समिति के सदस्य पद के लिए अंतिम नामांकन तिथि तक कुल 78 उम्मीदवारों में अन्य कोटि से 47 और महिला कोटि से 31 अभ्यर्थी शामिल है.