बहादुरगंज/ किशनगंज/निशांत
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गयी ।जिसमें समय सीमा के भीतर मतदाता सूची में सुधार सहित नये मतदाताओं का नाम सूची में अंकित करने का निर्देष दिया गया। बीडीओ सुरेंद्र तांती की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने पर बल दिया गया।
बीडीओ सुरेंद्र तांती ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि बीते 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक मतदाता पुनरीक्षण कार्य हो रहा है। पुनरीक्षण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करते हुए समय से कार्य संपादित करने की बात कही गई। इस कार्य के दौरान 18 से 19 साल के युवा एवं युवतियों को जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि युवतियों की शादी के कारण मतदाता सूची में नाम जोड़ने में लोग हिचकिचाते है जो गलत है। सभी 18 साल से ऊपर की युवतियों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 तथा 24 नवंबर को सभी बूथों में विशेष शिविर का आयोजन होगा जहां फॉर्म 6, 7 एवं 8 भरवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण करना है। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।