आफत में यात्रियों की जान ,घंटों अटकी रही यात्रियों की सांस,शराब के नशे में बस ड्राइवर ने दर्जनों यात्रियों की जान से किया खिलवाड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

किशनगंज से पटना जा रही थी वॉल्वो बस

अररिया /अरुण कुमार

शराब बंदी वाले बिहार में ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है कि सुनने के बाद आप के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे । जहां दर्जनों यात्रियों की सांसे अटक गई ।दरअसल पूरा मामला भारत नेपाल सीमा से सटे अररिया जिले का है जहां दर्जनों यात्री की जान बमुश्किल से बची है ।मिली जानकारी के मुताबिक किशनगंज से पटना जा रही यात्री बस में सवार यात्रियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब बस ड्राइवर शराब के नशे में तीन दर्जन से अधिक यात्रियों को लेकर तेज रफ्तार में बेतरतीब ढंग से बस ड्राइव करने लगा ।

यात्रियों को जब समझ में आया तो अनहोनी की आशंका से उनकी सांस अटक गई ।इस बीच एक यात्री ने डायल 112 में कॉल करके घटना के संबंध में पुलिस को सूचित किया जिसके बाद अररिया पुलिस ने बस का पीछा करके बस को रुकवाया और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया ।


यात्रियों के मुताबिक, ड्राइवर गालियां बकते हुए तेज और खतरनाक तरीके से गाड़ी चला रहा था। जीरो माइल पर तो वह कुछ राहगीरों को कुचलते-कुचलते बचा। जब बस अररिया बस स्टैंड पर रोकी गई, तो सभी यात्री रातभर सड़क पर खड़े रहे। पुलिस ने उन्हें पूर्णिया की ओर जाने वाली अन्य बसों में सीट दिलाने की कोशिश की, लेकिन खाली सीटें नहीं मिलने से यात्री परेशान होकर सड़क पर ही ठिठुरते रहे।पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि चंद्रलोक ट्रैवल्स की बस थी और ड्राइवर को गिरफ्तार के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

आफत में यात्रियों की जान ,घंटों अटकी रही यात्रियों की सांस,शराब के नशे में बस ड्राइवर ने दर्जनों यात्रियों की जान से किया खिलवाड़

error: Content is protected !!