Search
Close this search box.

किशनगंज:सेक्टॉर्शन मामले के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवाददाता

सेक्टॉर्शन मामले में फरार आरोपी नकी अनवर ने कोर्ट में सरेंडर किया है। एसपी सागर कुमार ने कहा कि मामले में शामिल सभी आरोपी जेल में हैं।वहीं सेक्स स्कैंडल कांड में फरार चल रही एक महिला एवं एक पुरूष आरोपी ने पूर्व में ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।


गौरतलब हो कि आरोपियों के द्वारा अश्लील वीडियो बना कर रसूखदार लोगों ने लाखो रुपए की ठगी की गई थी।इससे पहले
बहादुरगंज देशियाटोली निवासी आरोपी असगर व धनपुरा कोचाधामन निवासी नाजमीन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।

वहीं इसी कांड की आरोपी रोशनी परवीन को पुलिस ने पूर्व में ही रामपुर चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया था। इस कांड के आरोपी कोचाधामन सोन्था निवासी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।

किशनगंज:सेक्टॉर्शन मामले के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

× How can I help you?