किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के ठाकुरबाड़ी रोड में रविवार को एक घर की छत में लगे टावर में अचानक आग लग गई।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है।आग लगते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे।
सूचना पर अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम घटना स्थल पर पहुंची।आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी मदन कुमार ने बताया कि जिस घर की छत के टावर में आग लगी।उनके द्वारा टावर लगाने से संबंधित एनओसी लेने का प्रावधान है। संबंधित के द्वारा रुल फॉलो नहीं किया गया था।
Post Views: 287