डेस्क:नेपाल स्थित जनकपुर धाम में विवाह पंचमी के दिन आयोजित होने वाले प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू हो गई है।
प्रभु श्री राम के अपने राजप्रासाद में पधारने के पश्चात के प्रथम विवाहोत्सव से पूर्व इस बार प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा।इस हेतु जनकपुर स्थित माता सीता के राजमहल से तिलक सामग्री भेजी जाएगी।गौरतलब हो कि हर वर्ष विवाह पंचमी के पावन मौके पर अयोध्या में बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन किया जाता है ।
इस वर्ष प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के उपरांत यह पहला विवाह पंचमी है इस लिए कई खास आयोजन किए जाने वाले है ।विवाह पंचमी पर देश विदेश से लाखो भक्तों के अयोध्या आगमन को ध्यान में रखते हुए तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।विवाह पंचमी को लेकर अयोध्या वासियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुर धाम से पहली बार 251 तिलकहरू (तिलक चढा़ने वाले) 501 प्रकार के भार (नेग) के साथ अयोध्या तिलक चढ़ाने आएंगे। भार में परिधान, आभूषण, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न, मेवा, फल आदि होंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा बताया गया कि तिलकहरू सोलह नवम्बर को चलकर सत्रह नवम्बर को अयोध्या पहुंच जाएंगे। 18 नवम्बर को तिलकोत्सव का आयोजन होगा।
फोटो साभार :अयोध्या तीर्थ क्षेत्र