Search
Close this search box.

फारबिसगंज के अलग अलग छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,दिया अर्घ्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/बिपुल विश्वास

फारबिसगंज में सूर्योपासना का महापर्व छठ श्रद्धा एवं आस्था के बीच मनाया गया. छठव्रतियों ने गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. भगवान भास्कर से सुख समृद्धि की कामना की व मन्नतें मांगी.

मालूम हो कि शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा. छठ व्रतियों ने अपने-अपने घाटों पर अर्घ्य देकर सूर्य भगवान से मन्नत पूरी होने की प्रार्थना की ।छठ घाटों पर इस दौरान आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा ।शहर के अलग अलग छठ घाटों पर व्रतियों के साथ साथ स्थानीय शहरवासी भी पहुंचे और उनके द्वारा अर्घ्य दिया गया ।वही छठ मैया के गीतों से वातावरण पूरा भक्तिमय हो गया था ।इस दौरान पुलिस प्रशाशन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।

शुक्रवार को श्रद्धालु उदीयमान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करके इस महापर्व के अनुष्ठान का समापन करेंगे।

फारबिसगंज के अलग अलग छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,दिया अर्घ्य

× How can I help you?