किशनगंज/ रणविजय
लोक आस्था और पवित्रता का महापर्व छठ का आज संध्या अर्घ्य संपन्न हुआ. विभिन्न छठघाटों में श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य और छठी माय को अर्घ्य अर्पित कर संध्या अर्घ्य अनुष्ठान का समापन किया. इस दौरान पौआखाली नगर के आदर्श छठघाट में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ जुटी थी. कोई दंड प्रणाम देते हुए तो कोई दउरा को माथे पर लिए छठघाट पहुंचे थें।
व्रतियों श्रद्धालुओं के अलावे हिंदू मुस्लिम समुदाय से काफी संख्या में लोग छठघाट में मौजूद दिखें. नगर के मुख्य एवम उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू अबूनसर आलम सहित अन्य वार्ड पार्षदगण उपस्थित रहकर लोगों को छठ की शुभकामनाएं दे रहे थें.
वहीं विधि व्यवस्था सुरक्षा सहित यातायात की सुविधा को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र स्वयं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ नगर के पबना छठघाट में काफी मुस्तैद नजर आएं.
छठ पर्व समिति के सदस्य सुधीर यादव विशाल सिन्हा घनश्याम गुप्ता पवन पाठक आदि भी व्रतियों की सुविधाओं का ध्यान रख रहे थें. इसके अलावे मीरभिट्ठा, सीमलबाड़ी, नयागंज आदि छ्ठघाटों में भी श्रद्धालुओं ने संध्याकालीन अर्घ्य अर्पित किए.