सुपौल/राजीव कुमार
भारत नेपाल सीमा स्थित कोसी बराज के एक ही घाट पर दो देश के हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया ।बता दे कि सुपौल जिले के सीमावर्ती कोसी बराज पर दोनों देशों के छठव्रती संयुक्त रूप से छठ पूजा मना रहे है ।भारत-नेपाल के बीच रोटी बेटी रिश्ते के साथ सांस्कृतिक,और धार्मिक एकता का मिशाल छठ महापर्व पर देखने को मिल रहा है ।
श्रद्धालुओं ने बताया कोसी बराज स्थित कोसी नदी में एक ही छठ घाट पर नेपाल और भारतीय क्षेत्र के हजारों श्रद्धाल छठ महापर्व मना रहे है नेपाल स्थित कोसी बराज पर नेपाल के सुनसरी ,सप्तरी,उदयपुर और भारत के सुपौल अररिया जिले से हजारों की संख्या में छठ महापर्व में पूजा अर्चना करने पहुंचे ।
नेपाल छठ पूजा कमिटी द्वारा छठ घाटों को सुसज्जित ,बिजली व्यवस्था, गहरे पानी के लिए बेरीकेटिंग सहित गौतखोर की व्यस्था किया गया है । नेपाल प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पूरा चाक चौबंद व्यस्था किया गया है ।