Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ में आस्था और भक्ति के साथ छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में चार दिवसीय अनुष्ठान आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर गुरुवार को अस्तांचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य प्रदान किया गया । इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न नदियों, तालाबों, जलाशयों के छठ घाटों पर हर्ष उल्लास व नेम निष्ठा के साथ छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया।

मालूम हो कि रेतुवा नदी के किनारे स्थित फुलबड़िया, रामपुर, लोधाबाड़ी, हवाकोल, खजुरबाड़ी, बभनगामा,चिल्हनियाँ,सुहिया, कोठीटोला, देवरी एवं कनकई नदी किनारे सुंदरीबड़ी, कंचनवाड़ी, मटियारी, तथा तालाबों में प्रखंड मुख्यालय स्थित तालाब, फराबाड़ी, कुवाड़ी,तेघरिया,गम्हरिया,डाकपोखर, बेणुगढ़,बीबीगंज, बैगना, आदि छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया गया।छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।छठ घाटों पर मेले जैसा नजारा देखा गया ।

सुहिया छठ घाट में बीडीओ अजय कुमार,सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने पहुंचकर भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया।इस अवसर पर सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई थी।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी, मुखिया मोफत लाल ऋषिदेव, पंचायत समिति सदस्य परवेज आलम,सरपंच कैलाश बोशक, गौरी शंकर सिंह, वार्ड सदस्य शकील अहमद,शंभू सहनी, दर्जनों प्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।

टेढ़ागाछ में आस्था और भक्ति के साथ छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य

× How can I help you?