काली पूजा पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़,विधि विधान से की गई पूजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को जिले सहित किशनगंज शहर के अलग अलग काली मंदिरों में माता काली की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।काली पूजा पर मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ।मालूम हो की शहर के ऐतिहासिक बूढ़ी काली मंदिर में पूजा के अवसर पर देर रात में पूजा अर्चना किया गया ।

गौरतलब हो कि मंदिर में बलि प्रथा आज भी कायम है जहां दर्जनों भक्तों ने मन्नत पूरी होने पर माता काली को बलि प्रदान किया । बूढ़ी काली मंदिर में जिले के अलग अलग स्थानों से लोग पूजा के लिए पहुंचे थे।मंदिर में भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी ।पुरोहित के द्वारा देर रात विधि विधान से पूजा को संपन्न करवाया गया ।

जिसके बाद भक्तों के द्वारा पुष्पांजलि दी गई और माता काली से सुख शांति और समृद्धि के आशीर्वाद मांगा गया ।वही शहर के कस्टम चौक काली मंदिर,रूईधासा दक्षिण काली मंदिर,मिलन पल्ली,पश्चिम पल्ली,धर्मगंज, डांगी बस्ती ,नेपाल गढ़ कॉलोनी सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना किया गया ।पूजा के उपरांत शुक्रवार सुबह को भक्तों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया ।

[the_ad id="71031"]

काली पूजा पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़,विधि विधान से की गई पूजा

error: Content is protected !!