Search
Close this search box.

सवेरा जीविका संकुल संघ से जुड़ी जीविका दीदियों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन,दीदियों ने अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अब्दुल करीम

महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति चला रही है ।लेकिन अधिकारी समिति से जुड़ी महिलाओं का भी दोहन करने से नहीं चूकते ।ताजा मामला पूर्णिया जिला अंतर्गत अनगढ़ पंचायत के मजगामा का है जहां सवेरा जीविका संकुल संघ से जुड़ी सैकड़ो महिलाओं ने जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया है।

हाथो में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए जीविका दीदियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीपीएम अजीत कुमार और सीसी गौरव कुमार को गिरफ्तार करने की मांग की ।जीविका दीदियों ने बताया कि सीसी गौरव कुमार जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए गाली देतें है ।लोगो ने कहा कि महिलाएं अगर एक लाख रुपया बैंक से निकालती है उससे 10 हजार रुपया ले लिया जाता है साथ ही 4800 रुपया प्रोत्साहन राशि आई थी ।

उसे भी नहीं दिया गया और बीपीएम अजीत कुमार और गौरव कुमार ने रख लिया ।महिलाओं ने कहा कि हमारी मांग है कि हमें रूपया वापस दिया जाए साथ ही ऐसे अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ।जीविका दीदियों ने बताया कि पूर्णिया जिला पदाधिकारी को उन लोगो के द्वारा आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कारवाई नहीं हुई है।

इंजिनियर महफूज आलम ने बताया कि अभी तक 3 करोड़ रुपए से अधिक की उगाही पूरे प्रखंड में किया गया है और हमारी मांग है कि जो भी लोग इसमें संलिप्त है उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इस मौके पर जीविका मित्र दीप्ति देवी ,सावित्री देवी,पूजा देवी,हिना कुमारी, पिंकेश ,सुनीता,लीला,गुलाबी ,ममता ,सरिता,निर्मला सहित दर्जनों महिलाओं ने डीएम को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।

सवेरा जीविका संकुल संघ से जुड़ी जीविका दीदियों ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन,दीदियों ने अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

× How can I help you?