सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/किशनगंज:

फेसबुक पर हुए कथित प्यार के बाद एक युवक द्वारा युवती के साथ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।जिसके बाद
पीड़ित युवती के लिखित आवेदन पर पूर्णिया प्रभात कलोनी के रहने वाले सुरेंद्र सोरेन के खिलाफ महिला थाना में 27 सितंबर को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था ।वहीं महिला थाना की पुलिस द्वारा बुधवार की रात पूर्णिया के प्रभात कॉलोनी स्थित घर से अभियुक्त सुरेंद्र सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया और किशनगंज लाया गया।

दुष्कर्म के अभियुक्त सुरेंद्र को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दरअसल आरोपी बनारस मे रहकर पढ़ाई करता है इसी दौरान वर्ष 2023 के जनवरी में फेसबुक के माध्यम से किशनगंज जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से दोस्ती हुई और इस दौरान दोनों ने नंबर का आदान-प्रदान कर फोन से बात करना शुरू किया और फोन में बात करते हुए दोनों का इश्क परवान चढ़ने लगा तो युवक लड़की से शादी करने की बात कहने लगा और अपने माता-पिता से भी वीडियो कॉल कर बातचीत करवाने लगा और युवक के माता-पिता ने भी युवती को अपना बहू बनाने का सहमति जताई।

इसी दौरान 2023 के सितंबर में युवती का जन्मदिन था और पीड़िता पढ़ाई को लेकर किशनगंज शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहीं थीं ।वहीं जन्मदिन के दिन अभियुक्त गाड़ी लेकर किराए के मकान पर आया और युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देता रहा और उसके बाद गाड़ी में बैठा कर युवती को इस्लामपुर के एक होटल में ले गया जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर वापस युवती को किराए के मकान पर छोड़ गया ।

इसके बाद फिर नवंबर 2023 में युवक किशनगंज आया और युवती को अपने साथ बहादुरगंज ले जाकर अपने दोस्तों से मिलवाया और एक अलग कमरे में शारीरिक संबंध बनाया फिर वापस शहर के किराए के रूम में छोड़ दिया ।इसके बाद फिर 2024 के मार्च में युवक ने युवती को अपने साथ अपने पूर्णिया घर ले गए जहां युवती 9 दिनों तक पति पत्नी के रूप में एक रूम में रही और उसके माता-पिता भी बहु बोलकर अपने घर में रखा और यह सिलसिला कई बार चला जहां युवती को युवक अपने घर में 8 – 10 दिन के लिए रख लेता था और वापस किशनगंज लाकर छोड़ देता था।

इसके बाद 24 अगस्त 2024 को अभियुक्त युवक अपनी मां मीना देवी पिता रामेश्वर सोरेन, लड़का का भाई वीरेंद्र सोरेन पूर्णिया से किशनगंज युवती गांव आए और शादी का बात फाइनल कर 1 सितंबर को शादी का रसम अदाकार विदाई ले जाने की बात तय हुई। लेकिन इसके बाद दूसरे दिन 25 अगस्त को अभियुक्त के माता-पिता ने युवती के घर फोन कर विदाई से पहले दहेज के रूप में पांच भरी सोना और एक चार चक्का गाड़ी देने की बात कही और उन्होंने कहा नहीं देने पर शादी तोड़ देंगे। जिसके बाद पीड़िता के माता-पिता ने काफी गुहार लगाई लेकिन इसके बाद भी अभियुक्त और उनके माता-पिता ने नहीं सुना और शादी को तोड़ दिया और कहने लगा दहेज के बिना हम अपने लड़का का शादी नहीं करवाएंगे तुम्हें जो करना है कर लो। जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी वहीं पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया पर हुए प्यार के बाद शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार