महिलाओ ने पारंपरिक तरीके से सिंदूर खेल कर सदा सुहागन रहने का मांगा आशीर्वाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

विजयादशमी का त्योहार, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, किशनगंज जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर रूईधासा दुर्गा मंडप प्रांगण में पारंपरिक बंगाली रस्म से सिंदूर खेल के साथ माता दुर्गा को विदाई दी गई. सुहागिन महिलाओं के लिए यह रस्म विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इसे निभाने से उन्हें अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इस धार्मिक अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया और एक दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर अपने पति की दीर्घायु और अमर सुहाग की कामना की.सिंदूर खेल बंगाली समाज की एक पुरानी परंपरा है, जिसे विशेष रूप से विजयादशमी के दिन निभाया जाता है. पहले इस रस्म को सिर्फ बंगाली समाज की सुहागिन महिलाएं निभाती थीं, लेकिन अब इसकी धार्मिक महत्ता को समझते हुए अन्य समाज की महिलाएं भी इसमें शामिल होती हैं और बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ सिंदूर खेल कर और मां दुर्गा को मिठाई खिला कर उनकी विदाई करती हैं ।

महिलाओ ने पारंपरिक तरीके से सिंदूर खेल कर सदा सुहागन रहने का मांगा आशीर्वाद