बिहार : ‘हम ‘ के पोस्टर से आउट हुए चिराग ! एनडीए का विवाद हुआ उजागर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संजीव तिवारी

हम पार्टी का नया पोस्टर जारी किया गया है । जिसमें बीजेपी जदयू नेताओ कि तस्वीर तो है । लेकिन लोजपा को साइड कर दिया गया है ।जारी पोस्टर में पीएम नरेन्द्र मोदी ,सीएम नीतीश कुमार ,सुशील मोदी सहित अन्य नेताओं को शामिल किया गया है जबकि एनडीए में शामिल रामविलास पासवान और चिराग पासवान को आउट कर दिया गया है

गौरतलब हो कि एनडीए में शामिल होने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी के द्वारा लोजपा नेता चिराग पासवान पर हमला किया जा रहा है और मांझी खुद को नीतीश कुमार का अब शुभ चिंतक बताने से थक नहीं रहे है ।

बता दे कि लोजपा नेता चिराग पासवान विगत कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार से नाराज़ चल रहे है और ऐसा कयास राजनैतिक गलियारे में लगाया जा रहा है कि बिहार में लोजपा अकेले चुनाव लड़ सकती है ।वहीं पोस्टर विवाद पर ‘ हम ‘ के प्रवक्ता दानिश रिजवान का कहना है कि लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान ने अस्पष्ट लहजे में कहा है कि वो बिहार सरकार में शामिल नहीं है वो नीतीश कुमार जी के विरोध में खड़े हैं साथ ही कहा कि वैसी स्थिति में मुझे उनकी पोस्टर में कोई जरूरत नहीं लगी । 

श्री रिजवान ने कहा कि चिराग पासवान को तय करना है कि वो कब कहां रहेंगे, कहां जाएंगे। लेकिन वो लगातार बिहार सरकार पर जिसकी तारीफ केंद्र सरकार करती है उस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं तो ऐसा लगता है कि उन्होंने विपक्ष में जाने का मन बना लिया है ।

पहले जदयू नेता ललन सिंह द्वारा कालिदास की उपाधि से सुशोभित किया जाना और अब घटक दल ‘हम’ के पोस्टर से आउट कर दिया जाना यह संकेत है कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ।अब चिराग पासवान क्या फैसला लेते है इसका सभी को इंतजार है ।

बिहार : ‘हम ‘ के पोस्टर से आउट हुए चिराग ! एनडीए का विवाद हुआ उजागर

error: Content is protected !!