किशनगंज/चंदन मंडल
खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी पंचायत अंतगर्त देबीगंज स्तिथ सेठु दास के घर में चोरी की वारदात में शामिल दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मालूम हो कि गुरुवार की रात को चोरों ने घटना को अंजाम दिया था ।पीड़ित सेठु दास ने बताया कि गुरुवार की मध्यरात्रि करीब 2 बजे चोर उनके घर में प्रवेश कर कई तरह के आभूषण व अन्य सामान उड़ा कर ले गए थे ।
उन्होंने बताया कि जब कुछ समय बाद सेठु दास की नींद खुली तो देखा उसके घर का गेट खुला हुआ था। और सामान इधर उधर बिखरे पड़े हुए थे। और कई तरह के आभूषण भी गायब हैं। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना देबीगंज पुलिस पोस्ट दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर उक्त घटना का जायजा लिया। इसके बाद मध्यरात्रि से ही जांच में जुट गई और दो नाबालिग लड़कें को सेठु दास के घर में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नाबालिग लड़के एक मोहम्मद सद्दाम (13) , ग्राम सिंघयाजोत, पिता माजीबुल रहमान उर्फ लेंगरा और दूसरा अभिनास सोरेन ( 16 ) बताया गया है। जो माजीबुल रहमान के घर में ही रहता था। सेठु दास ने बताया इधर चोरी होने की खोरीबाड़ी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आभूषण व अन्य सामानों की खोज खबर नहीं हो पाई है। आगे सेठु दास ने बताया चोरी किए गए आभूषण व अन्य सामानों की अनुमानित मूल्य 2 से 2 .50 लाख तक की है।