Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जहां बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने किया।वहीं इस बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडेय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।

जहां बैठक में थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए सभी प्रशासन द्वारा मिले निर्देशों का पालन करेंगे और भक्तिमय माहौल में पूजा मनाने की अपील उपस्थित लोगों से की।वहीं उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में आयोजित होने वाले सभी पूजा कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।साथ ही साथ सभी पूजा पंडालों में सिसिटिवि कैमरा एवम आग से बचाव हेतु अग्नि सुरक्षात्मक सामग्री उपलब्ध रहनी चाहिए।


वहीं सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडेय ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी समस्या होती है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को जरूर दे।जहां सुरक्षा के मद्देनजर पूजा पंडालों सहित सभी चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही साथ पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी।


वहीं बैठक में मौजूद दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने भी प्रशासनिक स्तर पर मुख्य चौक चौराहों पर पूजा के दौरान बड़े वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग सहित विसर्जन स्थल पर प्रशासनिक स्तर से लाइट एवम गोताखोर की व्यवस्था रखने की मांग किए हैं।


बैठक के दौरान मुख्य रूप से मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान ,वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,कमिटी सदस्य जीवन बसाक,निर्मल संचेती,राजु अग्रवाल,सीताराम,छोटू पोद्दार,नीतीश बसाक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

× How can I help you?