खबर का असर ! जिसे रविश कुमार ने ठुकराया हम ने गले लगाया ,AlP ट्रेनिंग होगी शुरू

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

न्यूज़ लेमनचूस के खबर का एक बार फिर असर हुआ है । जिस मामले पर देश के नामचीन पत्रकार रविश कुमार ने पल्ला झाड़ लिया उस मामले को हमने अंजाम तक पहुंचाने का कार्य किया है ।

मालूम हो कि न्यूज लेमन चूस के द्वारा ALP अभ्यर्थियों की समस्या से जुड़ी खबर को बीते दिनों प्राथमिकता के आधार पर प्रकाशित और प्रसारित किया गया था । जिसके बाद आज रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि ALP में जिनका-जिनका सिलेक्शन हुआ है उन सबको अप्वाइंटमेंट लेटर बहुत जल्दी दिया जाएगा।

श्री यादव ने कहा कि कोरोना के बीच ALP की ट्रेनिंग कैसे करवाई जाए ये प्लानिंग पूरी होते ही उन्हें ज्वाइन करवा लिया जाएगा ।वहीं उन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड में लंबित अन्य एग्जाम भी करवाए जाएंगे ।श्री यादव ने कहा कि कोरोना से पहले रेलवे में 1,40,000 वेकेंसी नोटिफाई की गई थीं जिसमें लगभग 2करोड़ 42लाख आवेदन आए थे। किसी वजह से एग्ज़ाम नहीं हो पाया। अब निर्णय लिया गया है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 15दिसंबर से शुरू किए जाएंगे जिसका डिटेल शेड्यूल जल्दी जारी होगा । यहां बता दे कि छात्रों ने देश के नामचीन टीवी पत्रकार को भी खबर चलाने हेतु प्रार्थना किया था । लेकिन उन्होंने छात्रों को ठेंगा दिखाने का काम किया और उन्हें मंदिर बनने पर खुश होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया था ।आप भी देखिए उस watsaap चैट को कि रविश कुमार जैसे पत्रकार ने क्या कहा था ।

मालूम हो कि ईस्टर्न रेलवे में चयनित करीब 400 अभ्यर्थी ट्रेनिग के लिए परेशान थे, उन्हें कोई सूचना नहीं मिल रही थी । जिसकी खबर हमने 29 अगस्त को  छात्रों की समस्या को अपनी समस्या समझ कर प्रकाशित किया था और रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी उनके ट्विटर अकाउंट पर टैग करते हुए सवाल किया था । जिसका नतीजा हुआ है कि रेलवे ने पूरे मामले की सुधि ली है और ट्रेनिंग आरंभ होने वाला है ।

खबर का असर ! जिसे रविश कुमार ने ठुकराया हम ने गले लगाया ,AlP ट्रेनिंग होगी शुरू

error: Content is protected !!