कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम
मदरसा इस्लामिया तनजीमुल मुस्लेमीन खानकाह टोला बीरपुर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मदरसा के अध्यक्ष यूनुस आलम की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में मदरसा के सहायक मौलवी अब्दुर रशीद साहेदी के सेवानिवृत्त होने पर उसे भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान मदरसा प्रबंधन की ओर से उसे फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मदरसा के अध्यक्ष यूनुस आलम ने कहा कि मौलवी अब्दुर रशीद साहेदी हमेशा अपने कार्य एवं कर्तव्य के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि
मृदुभाषी मौलाना अब्दुर रशीद साहेदी वर्षों तक इस मदरसा में बच्चों के बीच शिक्षा का जो अलख जगाने का काम किया वह भुलाया नहीं जा सकता है।
वह हमेशा शिक्षा के प्रति समर्पित रहते और गांव में जाकर बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते रहते थे। इस मौके पर मदरसा के सचिव सज्जादुल हक,हेड मौलवी इजादुल हक, सामाजिक कार्यकर्ता इसराइल अशरफी, महफूज आलम, शाहजाद आलम,मु मोकीम रेजा,मु अनीस अहमद, नूरी रेहाना शाही,अमन आलम, अदनान आलम समेत कई ग्राम मौजूद थे। उधर मजगामा पंचायत के महियारपूर गांव निवासी मौलवी अब्दुर रशीद साहेदी का महियारपूर गांव पहुंचने पर यहां भी सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया।