Search
Close this search box.

KishanganjNews:भीषण कटाव से 31 घर रेतुआ नदी में विलीन,राजस्व कर्मचारी ने लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड में अचानक आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई है।बाढ़ से कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए ।वही अब पानी कम होने के बाद कटाव तेज हो गया है।
प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 के उत्तरवाहिनी देवरी में 11 एवं वार्ड नम्बर 09 स्थित चिल्हनियां सुहिया में 20 परिवारों का घर रेतुआ नदी में कट कर विलीन हो गया है।ज्ञात हो कि विगत 28 सितंबर को रेतुआ नदी में आई भीषण बाढ़ से गाँव में बाढ़ का पानी घुस गया था और गाँववासी चारों तरफ पानी से घिर गए थे।

जिसके कारण कहीं से किसी की मदद की उम्मीद भी नहीं थी।गाँव में एक टूटी पुरानी नाव थी। जिससे उन्हें अपनी जान बचाने में मदद मिलने की थोड़ी उम्मीद थी। जब रेतुआ नदी का जल स्तर घटने लगा तो उन्हें हिम्मत हुई।

लेकिन उनका घर नदी के कटाव के चपेट में आ गया।देखते ही देखते 31 परिवारों का घर रेतुआ नदी में कट कर विलीन हो गया और वे बेघर हो गये। कटाव पीड़ितों में बाबूराम बास्की, लोवानी हंसदा, सोम हंसदा, सूरज राम, नारायण राम, विजय यादव, नर बहादुर सिंह, रामगुनी साह,नागेश्वर साह, सागर साहनी,गोपाल साह, जितेंद्र साहनी, मु.लीला देवी,मु. राजकली देवी आदि शामिल है।जिसका पक्का मकान (इन्द्रा आवास) व अन्य कच्चा मकान रेतुआ नदी के कटाव में धाराशाही हो गया।पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।इधर राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार ने जाँच कर कटाव पीड़ित परिवारों का रिपोर्ट टेढ़ागाछ सीओ को दिया है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

KishanganjNews:भीषण कटाव से 31 घर रेतुआ नदी में विलीन,राजस्व कर्मचारी ने लिया जायजा

× How can I help you?