Search
Close this search box.

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन,मुआवजे की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लौचा पंचायत से होकर बहने वाली कनकई नदी के जलस्तर में खासा वृद्धि हुई है।जिस कारण लौचा पंचायत के बोचागाड़ी,सातमेढी, कोलभिट्टा, तेघरिया सहित कई गांव में पानी का जलस्तर बढ़ने से लोगों के घरों में पानी भर गया है।वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज द्वारा सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में लगातार निगाह बनाए रखते हुए बाढ़ पीड़ितो को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर रखते हुए उनके भोजन इत्यादि की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है।

इसके विपरित लौचा पंचायत में अबतक किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी लाभ न मिलने के कारण बाढ़ पीड़ितो में प्रशासन के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है।इसी क्रम में आज बाढ़ पीड़ितो के द्वारा लौचा पुल पर टायर जलाकर सड़क जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया।


मुखिया प्रतिनिधि अकील अंसारी ने बताया कि लौचा पंचायत के कई गांव कनकई नदी के त्रासदी का मार प्रत्येक वर्ष झेलने को मजबूर है।जहां विभाग द्वारा कटाव रोधी कार्य ससमय न कराए जाने के कारण दर्जनों लोगों को प्रत्येक वर्ष जहां अपने आशियाने को खोना मजबूरी बन गई है वहीं इस वर्ष भी कई गांव में नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी घुस गया है साथ ही साथ कटाव तेज हो गया है।जहां प्रशासनिक स्तर पर अबतक कोई सहायता नही मिल रही है।जिस कारण लोग भीषण त्रासदी की मार झेलकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं।


वहीं अबू कलाम ने बताया कि लगातार बारिश के कारण नेपाल के तराई इलाके से बहने वाली कनकई नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण जहां पंचायत के कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।वहीं बोचागाडी एवम सातमेढी गांव तक जाने का रास्ता नदी के तेज बहाव में पूरी तरह कट गया है।जिस कारण उक्त गांव के लोग किसी प्रकार से अपनी जीवन यापन व्यतीत कर रहे हैं।जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।वहीं उन्होंने जिला पदाधिकारी किशनगंज से तत्काल रूप से बाढ़ पीड़ितो को मिलने वाली अनुदानित राशी सहित अन्य लाभ को जल्द से जल्द दिलाए जाने की मांग की है।


वहीं इस संदर्भ में अंचलाधिकारी बहादुरगंज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगातार बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का मुयावना करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश के आधार पर पूर्ण रूपेण सहायता प्रदान की जा रही है।जल्द ही अन्य सरकारी लाभ भी बाढ़ पीड़ितो को उपलब्ध कराया जाएगा।


वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर करी मशक्कत के पश्चात घंटों बाद आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराया।

बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन,मुआवजे की मांग

× How can I help you?