किशनगंज /प्रतिनिधि
रविवार को शहर के लाइन खनका चौक पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम मौजूद थे ।किशनगंज आगमन पर राजद जिला कमेटी के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद नेताओ के साथ साथ समर्थक मौजूद थे ।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम ने कहा की आगामी 2025 के विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
उन्होंने कहा की लोग चाहते थे की 2020 में राज्य का मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव बने क्योंकि हमारी विचार धारा सामाजिक न्याय की है।उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों से लोगो को अवगत करवाने का कार्य कर रहे है ।उन्होंने कहा की चुनाव के वक्त बहुत सारे मेंढक घूमते है उनसे सावधान रहने की जरूरत है ।
जबकि जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक कमरूल हुदा ने कहा की संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकम का आयोजन किया गया है ।वही प्रदेश उपाध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा की लोग किसी तरह के प्रलोभन में नही आए इसी लिए लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की आम आवाम की आवाज हमेशा लालू प्रसाद यादव उठाते रहे है ।आगे उन्होंने कहा की सभी लोग आज यही चाहते है की 2025 में इंडिया गठबंधन की सरकार राज्य में बने ।इस मौके पर नन्हा मुस्ताक,शाहीद रब्बानी,रेहान अहमद ,अनवर आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।