किशनगंज/प्रतिनिधि
स्मार्ट मीटर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा रविवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान बिजली विभाग के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे। मालूम हो कि जिले में लगातार बिजली विभाग एवं स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है। कई जगहों पर भ्रांतिया भी फैलाई जा रही है। जिसपर जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि जिले में पहले बिजली का सप्लाई जितनी होती थी उसमे कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई है। बिजली के संपर्क का जो लेंथ है उसमे भी कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई है। वही स्मार्ट मीटर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी विभाग द्वारा दी गई है।
यदि कोई उपभोक्ता एक किलोवाट का बिजली खपत करता था और अब अगर 2 किलोवाट का खपत करता है। तो उसे 6 महीने तक फाइन से छूट मिलती है। इसी क्रम में उसे सूचना मिलता रहेगा। वहीं जिला पदाधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में बिजली विभाग के स्मार्ट मीटर का काम NCC (नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी) को मिला है। जितने भी स्मार्ट मीटर को लगाने वाले कर्मी आपके घर में जाएंगे उसके सभी कर्मियो को आई कार्ड दिया जाता है। इससे यह जानकारी मिल सके की वो बिजली विभाग का कर्मी है। जिलाधिकारी ने बताया की चेक मीटर का प्रावधान है ।
इसे अपने मैन्यूल मीटर के साथ लगाकर लोग मैनुल के साथ साथ स्मार्ट मीटर का रीडिंग देख सकते है जिससे की लोगो के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतिया न फैले। जहां दोनो मीटर पैरलल चलेगा। वही अगर स्मार्ट मीटर में बैलेंस खत्म हो जाती है तो पहले 3 दिनो के बिजली काट दी जाती है। जिसे बढ़ाकर अब 6 दिन किया गया है।
उसमे भी बिजली इन 6 दिनो के बाद सिर्फ सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक के बीच में ही काटी जाएगी। साथ ही हॉलीडे के दिन में बिजली नही काटी जाएगी। जिलाधिकारी और बिजली विभाग के अधिकारियो ने सभी उपभोक्ताओं के लिए एक नंबर जारी किया है जिससे लोग अपने बिजली की समस्याओं को रख सकते है। जहां किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड के लिए 9264456428 है। और बहादुरगंज, टेढ़ागाछ, पोठिया, ठाकुरगंज और दिघलबैंक के लिए 7763818942 नंबर है।