किशनगंज/प्रतिनिधि
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक सह जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम को ईमेल के जरिए उनका फेसबुक अकाउंट हैक करने की धमकी मिली है।जिसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है ।उन्होंने कहा की बादशाह नाम के ईमेल एड्रेस से उनके मेल पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया।
जिसमे लिखा हुआ था की बहुत जल्द तुम्हारा फेसबुक आईडी को हैक कर लिया जाएगा और एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान जैसा हाल किया जाएगा ।उन्होंने कहा की विधायक अख्तरुल ईमान के पेज पर न्यूड वीडियो चलाया गया था ।
इसी लिए वो आशंकित है और कारवाई को लेकर आवेदन दिया है।।उन्होंने कहा की ऐसे लोगो पर सख्त कारवाई की मांग हो करते हैं।वही उन्होंने जन सुराज पार्टी के गठन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की लोकतंत्र में किसी को भी पार्टी बनाने का अधिकार है अब देखने वाली बात होगी की जनता उस पार्टी पर कितना भरोसा करती है।