Search
Close this search box.

किशनगंज:बाढ़ से ग्रामीणों का हाल बेहाल,मुआवजे की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर सहित आसपास के इलाकों में बाढ़ के पानी ने काफी तबाही मचाई है।अचानक आई बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है।मिली जानकारी के मुताबिक भागबैसा, खरसानटोली, केवरत टोला, डहुआबाड़ी, जागीर बस्ती आदि गांवों में कच्चे मकानों में लगातार 48 घंटे से पानी भरा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता सद्दाम भारती ने बताया कि बाढ़ के कारण ग्रामीणों को लाखो रुपए का नुकसान हुआ है ।

उन्होंने कहा की बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा मिलना चाहिए । उन्होंने कहा की गांव में आधे से ज्यादा लोगों के घरों में पिछले तीन दिनों से चुल्हा नहीं जला है।

शीघ्र ही गरीबों के लिए सरकारी सहायता नहीं दी गई तो हम युवा साथियों के साथ सड़क जाम प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान यासिर अराफात, जफीर आलम, वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू रजक, पंच सदस्य इफ्तखार आलम, वार्ड सदस्य दिलवर आलम, मिंटू कुमार साह, प्यारे सब्बीर, अबुजर गफ्फारी उर्फ गोल्दार, महताब आलम, मोबीन आलम, सगीर खान, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नूर अख्तर, वार्ड सदस्य वसी असगर, उप मुखिया सोहराब आलम, महबूब आलम आदि लोग सद्दाम भारती के साथ लगातार बाढ़ पीड़ितों के घर घर जाकर मुलाकात कर आवश्यक सहयोग कर रहे हैं। सभी ने सरकार सहायता की मांग की है।

Leave a comment

किशनगंज:बाढ़ से ग्रामीणों का हाल बेहाल,मुआवजे की मांग

× How can I help you?